जम्मू कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. लोगों की जीवन भर की कमाई सैलाब में बह गई. करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस आपदा में किसी की जान नहीं गई है. भारतीय सेना के जवान देवदूत बनकर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हैं. घायलों और बीमारों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. सेना और स्थानीय प्रशासन मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रभावित इलाकों में दवाएं और खाने-पीने की चीजें भी पहुंचाई जा रही हैं.