scorecardresearch

Kanger Ghati National Park: छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी नेशनल पार्क में हुई कयाकिंग की शुरुआत, पहले से दी जा रही रिवर राफ्टिंग की सुविधा

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांगेर घाटी नेशनल पार्क में कयाकिंग की शुरुआत की गई है. यानी अब कांगेर वैली नेशनल पार्क में प्रकृति और जैव विविधता का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचने वाले पर्यटक कयाकिंग के रोमांच भरे सफर का लुफ्त उठा सकेंगे. ये रोमांचक सफर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के धूड़मारास से लगे कांगेर नदी में किया जा सकेगा. बड़ी बात ये है कि यहां रिवर राफ्टिंग की सुविधा पहले से दी जा रही है.

Kayaking has been started in Kanger Ghati National Park in Bastar, Chhattisgarh. That is, now tourists arriving in Kanger Valley National Park to enjoy nature and biodiversity will be able to enjoy the thrilling journey of kayaking.