बाबा केदार की पंचमुखी डोली यात्रा बुधवार शाम गौरीकुंड पहुँच गई, जहाँ गौरी माई मंदिर में विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई. इस दौरान मंदिर परिसर 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा. यह डोली यात्रा आज शाम केदारनाथ धाम पहुँचेगी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट खोले जाएँगे.