केदारनाथ यात्रा पूरे उत्साह के साथ चल रही है, परंतु कुछ यात्रियों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक चिकित्सा सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें लगभग सौ चिकित्सा कर्मी तैनात हैं और पचास वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों को सलाह दी गई है कि "वो अपना हेल्थ चेक अप कराकर ही केदारनाथ धाम की यात्रा करें"। मौसम को देखते हुए यात्रियों से गर्म कपड़े और रेनकोट साथ रखने की अपील की गई है।