scorecardresearch

Kedarnath Yatra: ग्लेशियर प्वॉइंट्स पर यात्रियों के लिए बिछाई गई खास तरह की मेट, आवाजाही में होगी सहूलियत

केदारनाथ और बद्रीनाथ का मौसम साफ है, यानी यात्रियों को मौसम की रुकावट नहीं झेलनी पड़ेगी, लेकिन पिछले दिनों भैरव और हथिनी ग्लेशियर टूटने की वजह से आवाजाही बाधित हुई. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कुछ चुनिंदा ग्लेशियर प्वॉइंट्स पर एक खास तरह की मेट बिछाई गई है. जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही करने में सहूलियत मिल रही.

The weather in Kedarnath and Badrinath is clear. A special kind of mat has been laid at some glacier points for the convenience of the passengers. Due to this, the devotees are getting convenience in movement. Watch the video to know more.