scorecardresearch

क्या बच्चों को स्कूलों से दूर रखना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ? देखें क्या कहते हैं पैरेन्ट्स

सवाल है कि क्या स्कूलों को खोलने का टाइम आ गया है और क्या बच्चों को स्कूलों से और दूर रखना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. ये सवाल हर पैरेन्ट्स के मन में है. स्कूल ना जाने का साइड इफेक्ट बच्चों में नजर आने लगे हैं. बच्चों का शेड्यूल बिगड़ चुका है. ऑनलाइन पढ़ाई अब बच्चों के सेहत और उनकी नजरों पर असर डालने लगी है. स्कूल से दो साल की दूरी ने बच्चों को चिढ़चिढ़ा बना दिया है. ऐसे में सवाल है कि क्या स्कूलों को अब खोल देना चाहिए. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

The question is whether the time has come to open schools and whether keeping children further away from schools will play with their future. This question is in the mind of every parent. The side effects of not going to school are beginning to be seen in children. Watch this report.