scorecardresearch

Ramayana Quiz: दो मुस्लिम छात्रों का कमाल, कंठस्थ याद है रामायण, जीती स्टेट लेवल क्विज

केरल के दो मुस्लिम छात्रों बासित और जाबिर ने राज्य स्तरीय रामायण क्विज कंपटीशन जीता है. प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन हुआ था. एक हजार लोगों ने इसमें हिस्सा लिया लेकिन बाजी मारी इन दो मुस्लिम छात्रों ने. कंपटीशन जीतने वाले छात्रों का कहना है कि सभी भारतीयों को रामायण और महाभारत महाकाव्यों को पढ़ना और सीखना चाहिए. क्योंकि वे देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का हिस्सा हैं.

Basit and Jabir, two Muslim students from Kerala have won the state level Ramayana Quiz Competition. The competition was organized online. One thousand people took part in it but these two Muslim students won. The students who won the competition say that all Indians should read and learn the epics Ramayana and Mahabharata. Because they are part of the country's culture, tradition and history.