केरल के वायनाड में भीषण लैंडस्लाइड हुआ है. बताया गया कि बीती रात करीब दो से तीन बार लैंडस्लाइड हुआ. जिससे वहां भीषण तबाही हुई है. वहां मलबे में कई गाड़ियां दब गईं. जबकि कई मकान भी चपेट में आए हैं. हालांकि खबर मिलते ही राहत और बचाव का काम तेज हो गया है. NDRF के साथ राज्य की टीमें भी राहत और बचाव के काम में जुट गई हैं.
A massive landslide has occurred in Wayanad, Kerala. Many vehicles got buried under the debris there. While many houses have also been hit. Relief and rescue work has intensified. Along with NDRF, state teams have also started relief and rescue work.