scorecardresearch

चर्चा में Kerala का ये गुरुकुल, यहां एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी तैयार कर रहा एक से बढ़कर एक योद्धा

केरल में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी युवाओं को कलारीप्पयाट्टू की ट्रेनिंग दे रहा है. कलारीप्पयाट्टू केरल का ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट है. दुनियाभर से हर साल हजारों लोग इस बेहद पुरानी आर्ट फॉर्म को सीखने कोझिकोड आते हैं. मुहम्मद गुरुक्कल पारम्परिक मार्शल आर्ट के बेहद मंझे हुई गुरू हैं. गुरुक्कल के मुताबिक ये दुनिया का सबसे पुराना युद्ध कौशल है, जिससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ्य रहता है, सांस की बीमारी दूर होती है, बल्कि खुद के बचाव में भी ये कला कारगर है. देखें पूरी खबर.

Muhammad Gurukkal, a retired police officer from Kerala's Kozhikode, is training youngsters in Kalaripayattu. Kalaripayattu is thousands of years old martial art form. Watch this video to know more.