scorecardresearch

केरल में स्नेक बोट रेस की धूम, तस्वीरों में देखें नजारा

केरल में हर साल स्नेक बोट रेस का आयोजन होता है, जिस दौरान केरल का नजारा ही अलग होता है. स्नेक बोट रेस पुन्नमडा लेक में आयोजित की जाती है. जिसमें हर साल बहुत सारी बोट हिस्सा लेती हैं. इस रेस में भाग लेने के लिए आसपास के गांवों से बोट्स आती हैं. इस रेस में लोकगीतों की धुनों पर नाविक रेस लगाते हैं. ये पारंपरिक रेस सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है.

Snake boat race is organized every year in Kerala. Snake boat race is organized at Punnamada Lake. Take a look at visuals of boat race.