scorecardresearch

Robotic Elephant: इस बार भगवान कृष्ण की रोबोटिक हाथी पर निकलेगी सवाली, हाव भाव से लेकर त्वचा तक असली जैसा

केरल के त्रिशूर में मौजूद इरिन्जादा पल्ली श्रीकृष्ण मंदिर में एक रोबोटिक हाथी को भगवान को समर्पित किया गया. देखने में ये रोबोटिक हाथी बिल्कुल असली हाथी की तरह है और उसी तरह उसके हाव-भाव है. पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स यानी पेटा ने अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु के साथ मिलकर एक धार्मिक अनुष्ठान के तहत श्रीकृष्ण मंदिर को ये हाथी समर्पित किया. इस दौरान इस रोबोटिक हाथी का नामकरण इरिन्जादा पल्ली रमन किया गया. रमन की ऊंचाई साढ़े 10 फीट जबकि वजन 800 किलो है. रमन अपनी पीठ पर एक साथ 4 लोगों का भार वहन कर सकता है. पेटा का कहना है कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने और धार्मिक अनुष्ठान करने में मदद करेगा. इससे असली हाथियों के पुनर्वास और उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें बेवजह कैद में नहीं रहना पड़ेगा. मंदिर के पुजारी ने इसके लिए पेटा और अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु का आभार जताया.

A robotic elephant was dedicated to the Lord at the Irinjada Palli Sri Krishna Temple in Thrissur, Kerala. This robotic elephant looks exactly like a real elephant and has the same gestures.