scorecardresearch

खादी के जूतों ने बटोरी सुर्खियां, तीन शहरों में स्टोर खोलने की तैयारी

अभी तक आपने खादी के कपड़ों के बारे में सुना होगा. लेकिन अब खादी के फुटवेयर भी बाजार में आ गए हैं. अब आप चाहे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलें या पार्टी में जाएं. हर मौके के खादी के फुटवेयर मौजूद है. देश में पहली बार खादी के फुटवेयर को लेकर एक नया स्टार्ट अप शुरु किया गया है और इसे शुरु किया है जूता कारोबारी चंद्रशेखर ने. चंद्रशेखर के मुताबिक उन्हें खादी के फुटवेयर डिजाइन करने का आइडिया पीएम मोदी के आग्रह के बाद आया. खादी के फुटवेयर को लोगों तक पहुंचाने के लिए चंद्रशेखर की कंपनी लखनऊ दिल्ली और अहमदाबाद में 3 स्टोर्स खोलने जा रही है. जहां लोगों को केवल 300 से 1500 रुपए के बीच शानदार और स्टाइलिश खादी के फुटवेयर मिल सकेंगे.

Till now you must have heard about Khadi clothes. But now Khadi footwear has also come in the market. Now whether you go for a morning walk or go to a party. Khadi footwear is available for every occasion. For the first time in the country, a new start up has been started regarding Khadi footwear and it has been started by shoe trader Chandrashekhar. According to Chandrashekhar, the idea of ​​​​designing Khadi footwear came to him after the request of PM Modi. Chandrashekhar's company is going to open 3 stores in Lucknow, Delhi and Ahmedabad to take Khadi footwear to the people. Where people will be able to get luxurious and stylish Khadi footwear between Rs 300 to 1500 only.