पहलगाम आतंकी हमले के पश्चात, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दावा किया है. उनके अनुसार, "हमले के 3 दिन पहले ही वहाँ इंटेलिजेंस रिपोर्ट मोदी जी को भेजा था" और इसी कारण प्रधानमंत्री का कश्मीर दौरा रद्द हुआ था; खड़गे ने सवाल उठाया कि तब सुरक्षा बलों को क्यों नहीं सतर्क किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने और देश को कमजोर करने का आरोप लगाया. इसके अतिरिक्त, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम मामले में दोषियों को पकड़ते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि निर्दोष लोग इसकी चपेट में न आएं.