scorecardresearch

Gujarat: खेड़ा के 72 साल पुराने पुल का कायाकल्प! कार्बन फाइबर देगा 10 गुना मजबूती

गुजरात के खेड़ा में 72 साल पुराने रसिकपुरा पुल का कायाकल्प किया जा रहा है. यह पुल खेड़ा को सौराष्ट्र से जोड़ता है. पुल की मरम्मत के बाद इसके जर्जर हिस्सों पर कार्बन फाइबर शीट लगाई जा रही है. बताया गया है कि कार्बन फाइबर स्टील से 10 गुना ज्यादा मजबूती देगा. इस पुल को अपग्रेड करने का काम इसलिए शुरू किया गया क्योंकि 9 जून को गुजरात में हुए पुल हादसे के बाद पुलों के निर्माण और मरम्मत पर सवाल उठे थे. इसके बाद राज्य में बदहाल पुलों की जांच और रीडेवलपमेंट का काम शुरू हुआ. 185 मीटर लंबे इस पुल की मरम्मत का काम मई 2025 में शुरू हुआ था, जिसमें 2 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. मरम्मत के दौरान जंग लगे बेयरिंग में ग्रीसिंग की जा रही है और जॉइंट रिप्लेसमेंट, ऑयलिंग, ग्रीसिंग, ब्रिज लिफ्ट, स्लैब लिफ्ट जैसी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. मरम्मत के चलते पुल पर आवाजाही बंद है और वैकल्पिक मार्ग से रूट डायवर्ट किया गया है. उम्मीद है कि मरम्मत के बाद यह पुल सालों साल तक मजबूत खड़ा रहेगा.