scorecardresearch

Dal Lake में Khelo India जल महोत्सव, Kashmir बना रोमांच और पर्यटन का केंद्र

कश्मीर की डल झील इन दिनों रोमांच और उत्साह से सराबोर है, जहां पहली बार खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. यह तीन दिवसीय आयोजन श्रीनगर की पहचान डल लेक में हो रहा है. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देना और कश्मीर को रोमांचक खेलों तथा पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनाना है. देशभर से आए एथलीट यहाँ अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. एक एथलीट ने बताया कि उन्हें पहली बार कश्मीर आने का मौका मिला है और यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, जैसे विदेश में प्रतियोगिता हो रही हो. उन्होंने यहां के माहौल, रहने और खाने की व्यवस्था तथा डल लेक की व्यवस्था को बहुत अच्छा बताया. यह पहल स्पोर्ट्स काउंसिल और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उठाई गई है. स्थानीय लोगों को भी पहली बार हो रहे इस वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल से बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. यह आयोजन कश्मीर को खेल और साहसिक रोमांच का मुकाम बनाने की दिशा में एक शुरुआत है. खिलाड़ियों में क्षमता है, उन्हें अच्छी कोचिंग, नियमित अभ्यास और सरकार के साथ की आवश्यकता है. खेलों के साथ-साथ पारंपरिक संगीत, रंगारंग कार्यक्रम और कश्मीरी खानपान भी इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं.