scorecardresearch

Jammu- Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के खिलाफ़ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, घने जंगलों में छिपे आतंकियों को घेरा

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन से चार आतंकवादी घने जंगल और पहाड़ी इलाके में घिर गए हैं, जहां सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं. सुरक्षाबलों की प्राथमिकता है कि "जो आतंकवादी जंगल के इलाके में छिपे हुए हैं, इनको जल्द से जल्द ढेर कर दिया जाए." पिछले हफ्ते त्राल और शोपियां में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे, और यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है.