scorecardresearch

Qatar frees Indian Navy veterans: भारत सरकार की डिप्लोमेसी का कतर में कमाल, जेल से रिहा हुए पूर्व नौसैनिकों के बारे में जानिए

26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने इस सभी आठ भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई थी. सभी को 2022 की अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन पर लगे आरोपों को कभी सार्वजनिक नहीं किया गया. सभी पूर्व नौसैनिकों ने अपनी सजा कम कराने के लिए कई बार कानूनी कोशिशें की, लेकिन उनकी जमानत याचिकाएं खारिज होती चली गईं. इस मामले में सबसे अहम मोड़ तब आया जब पीएम मोदी और कतर के अमीर की मुलाकात दुबई में हुई और पीएम मोदी ने इस मसले को इस बैठक में उठाया.

The Indian Navy veterans returned to Delhi and thanked Prime Minister Narendra Modi for his intervention in the issue.