scorecardresearch

Dhirendra Shastri in Delhi: जानिए दिल्ली में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी, कब क्या होगा और कब लगेगा दिव्य दरबार

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार आज शाम 4 बजे से शुरू होगा. इस दौरान हनुमंत कथा होगी, जो कि रात 8 बजे तक चलेगी. फिर 9 बजे से प्रश्नोतरी कार्यक्रम होगा. ये 11 बजे तक चलेगा. वहीं आज की तरह रोज़ाना सुबह 8 से 11 बजे तक कुंडलिया यज्ञ होगा. ये यज्ञ ऐसे ही शनिवार तक 3-3 घंटे चलेगा. वहीं कल यानी शुक्रवार को दिव्य दरबार लगेगा. इसमें भक्तों की पर्ची देखी जाएगी.

The program will start formally from this evening. Acharya Dhirendra Shastri will read Hanumant Katha at 4 pm. Hanumant Katha will be organized at Utsav Ground in IP Extension, Delhi. Its time has been kept from 12 noon to 3 pm.