उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूर अब अपने घरों को रवाना हो गए है. लेकिन अभी भी उनके जेहन में वो तस्वीरें ताजा हैं. जब उम्मीद करीब करीब खत्म हो चुकी थी. लेकिन टनल के भीतर मौजूद मजदूरों ने हिम्मत नहीं हारी. वो एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे. टनल वक्त कटे इसके लिए उन्होने तमाम रास्ते निकाले. मजदूरों के मुताबिक उनके लिए रात दिन के मायने खत्म हो चुके थे. रात में वो सोते नहीं थे और दिन में सो नहीं पाते थे. लेकिन सभी को एक्टिव रखना था. सभी का हौसला बनाए रखना था. इसके लिए टनल में ही मजदूरों ने अपनी दुनिया बसा ली थी. अब वो तस्वीरे सामने आई हैं. जब 41 मजदूर टनल में फंसे थे.
Workers trapped in the under-construction tunnel of Uttarkashi, Uttarakhand have been rescued. The images of the incident are still fresh in the minds of those workers. When they were stuck inside the tunnel, they kept encouraging each other.