दिल्ली में दरअसल पॉल्यूशन एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. पिछले कुछ सालों से ये दिल्लीवालों का स्वास्थ्य तो बिगाड़ ही रहा है. लेकिन साथ में बच्चों की पढ़ाई और शहर की आर्थिक सेहत पर भी इसका बुरा असर दिखने लगा है. एक देश जब विश्व स्तर पर सुपर पॉवर बनने की कोशिश में जुटा हो. तब राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के ऐसे हालात. देश के प्रति अंतर्राष्ट्रीय सोच को कहीं न कहीं प्रभावित करने लगते हैं. ऐसे में दिल्ली की सरकार तो प्रदूषण से निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठा ही रही है. लेकिन दिल्ली के लोग व्यक्तिगत तौर पर भी इससे अपने-अपने स्तर पर लड़ रहे हैं. पॉल्यूशन के खिलाफ़ क्या होना चाहिए आपका एक्शन प्लान, जानें इस वीडियो में.
Pollution has become a big problem in Delhi. For the last few years, it is only deteriorating the health of Delhiites. But at the same time, its bad effect on the education of children and the economic health of the city is also visible. When a country is trying to become a super power at the world level. Then such situation of pollution in the national capital. Somewhere they start influencing the international thinking towards the country. In such a situation, the government of Delhi is taking necessary steps to deal with pollution. But the people of Delhi are also fighting it personally at their own level. What should be your action plan against pollution, know in this video.