scorecardresearch

Sengol: जानिए क्या होता है सेंगोल, जिसे नए संसद भवन में किया जाएगा स्थापित

28 मई को देश इतिहास बनते हुए देखेगा. एक तरह से कहें देश नए दौर में प्रवेश करेगा. 28 मई यानी रविवार के दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को लोकतंत्र का नया मंदिर मिल जाएगा. 28 मई को प्रधानमंत्री सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट के तहत बनकर तैयार संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने जा रहे हैं. नई संसद के उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी. नई संसद में सेंगोल जिसे राजदंड भी कहा जा रहा है. उसे स्थापित किया जाएगा. इस सेंगोल को संसद भवन में स्पीकर के पोडियम पर रखा जाना है. जिस दिन सेंगोल राष्ट्र को समर्पित होगी. उसी दिन तमिलनाडु से आए विद्वानों द्वारा सेंगोल पीएम को दी जाएगी. जिसके बाद इसे संसद में परमानेंट स्थापित कर दिया जाएगा. आपके सामने तीन तस्वीरे हैं. और ये तस्वीरें बता रही है कि कैसे देश 28 मई को ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने वाला है.

The new Parliament of the country is going to be inaugurated on 28th May. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the new building of the Parliament with full legal process and along with it Sengol i.e. the scepter will also be established in the Parliament. Sengol will be placed on the Speaker's podium in Parliament House.