scorecardresearch

Varanasi: जानिए क्या है स्वर्वेद महामंदिर की खासियत, जहां 20 हजार लोग कर सकते हैं ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य और दिव्य स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया. जो दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है. यानी इस मंदिर में किसी विशेष देवता की पूजा के बजाय योग और मेडिटेशन पर फोकस होगा. करीब ढाई लाख वर्गफीट में बने इस मेडिटेशन सेंटर का पहला चरण पूरा हो गया है. ये महा मंदिर खूबसूरत पत्थरों पर उकेरी गई अद्भुत नक्काशी से सजाया गया है. लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहे इस मेडिटेशन सेंटर का पहला चरण तकरीबन 20 साल में पूरा हुआ है.

Prime Minister Modi inaugurated the grand and divine Swarved Mahamandir. Which is the world's largest meditation center. That is, instead of worshiping any particular deity in this temple, the focus will be on yoga and meditation.