scorecardresearch

Mission Gaganyaan: कौन हैं लखनऊ के गगनवीर कमांडर शुभांशु शुक्ला, जो भारत के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन पर जाएंगे

भारत के मिशन गगनयान का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही ऐलान हो चुका है उन चार गगनवीरों का भी जो इतिहास रचेंगे. विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए उन चार एस्ट्रोनॉट्स में शामिल किया गया है, जो देश के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन चार एस्ट्रोनॉट्स को ‘एस्ट्रोनॉट्स विंग्स’ पहनाए थे. उनमें शुभांशु शुक्ला भी थे. ये पल उनके परिजनों के लिए और उनके शिक्षकों के लिए बेहद ख़ास था.

Wing Commander Shubhanshu Shukla has been included among the four astronauts for the Gaganyaan mission, who will go on the country's first human space flight mission.