scorecardresearch

क्यों खास है कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इसके बनने से कैसे बदलेगी पूर्वांचल की तस्वीर, देखें

पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर कोलंबो से करीब 108 बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य लोगों को लेकर एक विमान कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचा. कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण 260 करोड़ की लागत से हुआ है. इस एयरपोर्ट के चालू होने जाने से बोध गया जैसे बुद्ध सर्किट के दूसरे केद्रों तक जाना आसान हो जाएगा. यही नहीं, दूसरे देशों के बौद्धों का कुशीनगर आना भी आसान होगा. क्यों खास है ये एयरपोर्ट और इसके बनने से पूर्वांचल की तस्वीर कैसे बदलेगी देखिए इस रिपोर्ट में.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Kushinagar International Airport on Wednesday at the Lord Buddha's Parinirvana in Uttar Pradesh. The airport is aimed at boosting tourism on the Buddhist circuit, as the ancient city of Kushinagar is the final resting place of Gautama Buddha.