scorecardresearch

Howrah Bridge: कोलकाता के ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज की होगी व्यापक जांच, IIT मद्रास की सलाह पर फैसला

पश्चिम बंगाल के ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज से जुड़ी खबर है. कोलकाता पोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि आठ दशक पुराने हावड़ा ब्रिज के कंपलीट हेल्थ चेकअप की तैयारी शुरू हो गई है. हुगली नदी पर बना हावड़ा ब्रिज कोलकाता और हावड़ा शहरों को जोड़ता है. ब्रिटिश राज में बना हावड़ा ब्रिज अब 80 साल पुराना हो गया है. ऐसे में अब इस ऐतिहासिक ब्रिज के कंपलीट हेल्थ चेकअप का फैसला किया गया है. 11 साल बाद होने वाला ये हेल्थ चेकअप ब्रिज की रुटीन देखभाल से अलग होगा. कोलकाता पोर्ट के चेयरमैन के मुताबिक, हेल्थ चेकअप का काम IIT मद्रास की सलाह पर किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस डीटेल्ड चेकअप के दौरान मिले इनपुट से ब्रिज की बेहतर देखभाल करने में मदद मिलेगी. 405 मीटर लंबे और 24.6 मीटर चौड़े हावड़ा ब्रिज को रबींद्र सेतु के नाम से भी जाना जाता है. 1943 में उद्घाटन के बाद से ही हावड़ा ब्रिज कोलकाता की पहचान और शान बना हुआ है. 1926 में सर R.N मुखर्जी की अगुवाई वाले कमीशन की सिफारिश के बाद इस सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हुआ था. इस ब्रिज पर रोजाना करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं और लगभग 4 लाख पैदल यात्री इसका इस्तेमाल करते हैं.

There is news related to the historic Howrah Bridge of West Bengal. Kolkata Port officials told that preparations have started for the complete health checkup of the eight-decade-old Howrah Bridge. The Howrah Bridge over the Hooghly River connects the cities of Kolkata and Howrah. The Howrah Bridge built during the British Raj is now 80 years old. In such a situation, it has now been decided to have a complete health checkup of this historic bridge. This health checkup to be held after 11 years will be different from the routine care of the bridge.