scorecardresearch

Supaul: विनाश से वरदान तक की कहानी... कोसी की रेत पर तरबूज-खीरा उगाकर किसान कर रहे लाखों की कमाई

बिहार के सुपौल में कोसी नदी, जो विनाश के लिए जानी जाती है, अब वरदान साबित हो रही है. नदी के शांत होने पर बची रेत पर किसान तरबूज, खीरा, ककड़ी और कद्दू की खेती कर लाखों कमा रहे हैं. एक किसान ने कहा, "जैसे ही बाढ़ खत्म होती है, उसके साथ जो रेत आता है उस रेत पर यहाँ के किसान और जो हमारे बाहर से लोग आते हैं किसान सोना उगाते हैं." यह खेती इंडो-नेपाल सीमा पर बसे भगवानपुर गांव सहित कई क्षेत्रों में हजारों किसानों के लिए रोजगार और समृद्धि ला रही है.