कोटा का बायोलॉजिकल पार्क वन्यजीवों से प्रेम करने वालों के लिए एक अनूठा अवसर लेकर आया है. वन्यजीव विभाग ने 'कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप' योजना शुरू की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था या एनजीओ बाघ, भेड़िया, शेर, भालू जैसे जानवरों को गोद ले सकता है. इस योजना का उद्देश्य जानवरों की देखभाल के लिए आर्थिक मदद जुटाना और लोगों को वन्यजीव संरक्षण से भावनात्मक रूप से जोड़ना है. गोद लेने वाले को बायोलॉजिकल पार्क में जानवर के खाने-पीने और रहने का सालाना खर्च उठाना होगा.