जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में विशेष व्यवस्था की जा रही है. मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार 6 से 7 लाख भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को देश-विदेश के फूलों से सजाया जाएगा. देखिए रिपोर्ट.