scorecardresearch

मुंबई में गोविंदा आला रे की गूंज, दही हांडी उत्सव में गोविंदा के साथ गोपियां भी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में दही हांडी का त्योहार पूरे जोश और उल्लास से मनाया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर आज एक बार फिर मुंबई की गलियां गोविंदा आला रे के जयकारों से गूंज रही हैं. लेकिन इस बार गोविंदा ही नहीं गोपियां भी पूरे जोश और उत्साह से दही हांडी का त्योहार मना रही हैं.

On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, the festival of Dahi Handi is being celebrated in Mumbai with full enthusiasm.