मदर्स डे के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने मादा चीता वीरा और उसके दो शावकों की तस्वीरें साझा की हैं. ये शावक, जिनका जन्म 4 फरवरी को हुआ था और अब तीन महीने के हो गए हैं, अपनी माँ के साथ अठखेलियां करते हुए देखे गए. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के श्योपुर से सामने आई हैं.