scorecardresearch

Kupwara: देवदूत बने सेना के जवान, बीमार महिला को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

जम्मू-कश्मीर में भीषण बर्फबारी और एवलॉन्च के खतरों के बीच भारतीय सेना के जांबाज मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. न सिर्फ सरहद की रखवाली की अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं बल्कि मुश्किल में फंसे आम लोगों के लिए रखवाले भी बने हुए हैं.

In Jammu and Kashmir, amidst heavy snowfall and threats of avalanches, the bravehearts of the Indian Army are doing their duty with promptness. Not only are they performing their duty of guarding the border, but have also become protectors for the common people who are in trouble.