scorecardresearch

Kurnool: कुरनूल में किसान को खेत में मिला 50 लाख का हीरा... बना लखपति

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक किसान की किस्मत चमक गई है. खेत में मिली एक चमकती चीज़ हीरा निकली, जिसने किसान को रातोंरात लखपति बना दिया. किसान को उम्मीद है कि हीरे की कीमत 50,00,000 तक हो सकती है. यह इस इलाके में मिला कोई पहला हीरा नहीं है. कुरनूल की मिट्टी में हर साल छोटे हीरे मिलते रहते हैं. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग यहाँ अपनी किस्मत आज़माने आते हैं. इतिहास के पन्नों में इस इलाके की पहचान विजयनगर साम्राज्य के तौर पर है. कहा जाता है कि साम्राज्य के शासक श्री कृष्ण देवराय के जमाने में यहाँ ढेर लगाकर हीरे बिकते थे. कुरनूल जिले के जोनागिरी, मदनाथपुरम, पगिरी, राय, गिरीगेटला, ईरागुड़ी और पेरावली में बारिश के सीज़न में हर साल हीरे मिलते हैं. पिछले साल भी यहाँ 20,00,000 का एक हीरा मिला था.