scorecardresearch

Fake Warrant: पुलिस ने दो किसान भाइयों को किया गिरफ्तार, कोर्ट पहुंचे तो हैरान करने वाले सच का हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो किसान भाइयों, प्रेमचंद और मुन्नालाल, को एक फर्जी गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब उन्हें लखनऊ कोर्ट लेकर पहुँची तो पता चला कि वारंट फर्जी था; जिस दिन (12 अप्रैल) वारंट जारी होना बताया गया, उस दिन कोर्ट बंद था और कथित प्रेषण तिथि (15 अप्रैल) पर कोई डाक भेजी ही नहीं गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'प्रथम दृष्टया ये पाया गया की उस दिन जीस दिन की उसमें कोर्ट से वारंट इश्यू होना था। उस दिन यहाँ छुट्टी भी थी।'