scorecardresearch

Gangasagar Mela: गंगासागर में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मकर संक्रांति में उमड़ा सैलाब

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गंगा सागर मेला लगा हुआ है. यहां हर साल मकर संक्रांति पर दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. गंगा सागर वो जगह है, जहां से गंगा नदी बंगाल की खाड़ी के जरिए समंदर में मिलती है. और ये कहा भी जाता है कि, सारे तीर्थ बार-बार गंगा सागर एक बार. मेला क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

Ganga Sagar fair is organized in South 24 Parganas district of West Bengal. Here every year on Makar Sankranti, devotees from far and wide reach for Ganga bath. Ganga Sagar is the place from where the river Ganges meets the sea through the Bay of Bengal.