scorecardresearch

Lal Chowk Renovation: 20 करोड़ की लागत से लाल चौक की बदलेगी तस्वीर, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा काम

करीब तीन दशक तक अलगाववाद, आतंकवाद, आंदोलन और कश्मीर की सियासत का केंद्र रहा श्रीनगर का लाल चौक अब विकास और सौंदर्य का मुख्य आकर्षण बनने जा रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाल चौक इलाके का पूरी तरह से कायाकल्प किया जा रहा है. श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन 20 करोड़ की लागत से लाल चौक की शक्लो सूरत बदल रहा है. इसके तहत सड़कों का सौंदर्यीकरण, पेंडस्टेरल का निर्माण, वृक्षारोपण और पार्कों के रेनोवेशन जैसे काम किये जा रहे हैं.

Srinagar's Lal Chowk, which was the center of Kashmir's politics, is now going to become the main attraction of development and beauty. The Lal Chowk area is being completely rejuvenated under the Smart City project. Watch The Video To Know More.