scorecardresearch

Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 1,00,000 से अधिक भक्तों ने किया दर्शन

गणेश उत्सव के दूसरे दिन मुंबई के लालबागचा राजा के दरबार में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा है. सुबह से ही हो रही बारिश के बावजूद एक लाख से अधिक भक्तों ने अब तक दर्शन किए हैं. लालबागचा राजा को मन्नतों का राजा भी कहा जाता है, जिनके बारे में कहा जाता है कि "जो कुछ भी दुआएं मिन्नते उनसे मांगी जाती है वो सारी की सारी पूरी हो जाती है." मुख्य द्वार पर तिरुपति बालाजी के थीम पर आधारित एक भव्य गेट बनाया गया है, जहाँ से वीआईपी और वीवीआईपी प्रवेश करते हैं. पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं. कल रात अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज और मनीषा कोइराला ने दर्शन किए. आज राज ठाकरे, माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी सहित कई हस्तियों के आने की उम्मीद है.