मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान लालबाग के राजा के पंडाल में भारी भीड़ देखी जा रही है. परम सुंदरी की रिलीज से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर भी लालबाग के राजा के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. इन तीन दिनों में सचिन तेंदुलकर, सुप्रिया सुले, नितिन गडकरी जैसे कई नामी हस्तियों ने भी अपनी हाजिरी लगाई है. लालबाग के राजा की प्रसिद्धि मुंबई तक सीमित नहीं है, बल्कि देश और दुनिया भर में है.