scorecardresearch

Lalbaugcha Raja: मुंबई में लालबागचा राजा की अनोखी विदाई... स्वचालित राफ्ट से समंदर में हुआ बाप्पा का विसर्जन

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ इस साल के गणेशोत्सव का समापन हो गया. भक्तों ने नम आँखों के साथ बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया. देश विदेश में चर्चा का केंद्र रहे लालबागचा राजा का विसर्जन मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर किया गया. समुद्र तट पर लाखों की संख्या में भक्त इस पल को अपनी आँखों में बसा लेने के लिए जमा हुए. इस साल का विसर्जन समारोह बहुत खास रहा. लालबागचा राजा को पहली बार एक अत्याधुनिक, स्वचालित राफ्ट पर सवार होकर समुद्र की लहरों के बीच ले जाकर विदाई दी गई. यह नया राफ्ट तकनीक और परंपरा का शानदार संगम है. समुद्र की लहरों के बीच बाप्पा की मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग ही छटा देखने को मिली.