मुंबई में विसर्जन यात्रा लगातार जारी है. हजारों की संख्या में भक्त विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी की ओर बढ़ रहे हैं. ढोल और ताशे की गूंज के साथ गणपति के जयकारे लगाए जा रहे हैं. भगवान बप्पा के भक्त नम आंखों से लालबागचा राजा को विदाई दे रहे हैं. कल से शुरू हुई यह शोभायात्रा आज भी जारी है. कुछ ही देर में लालबागचा राजा गिरगांव चौपाटी पहुंचने वाले हैं. गिरगांव चौपाटी और जुहू बीच जैसे स्थानों पर विसर्जन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी है. बड़े पंडालों के साथ-साथ घरों में स्थापित छोटी प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जाएगा. लालबागचा राजा धीरे-धीरे सभी को दर्शन देते हुए आगे बढ़ रहे हैं.