scorecardresearch

Ganesh Visarjan 2025: शिव की नगरी में गणपति की विदाई... वाराणसी में लालबाग के राजा की शोभा यात्रा में दिखा मराठी संस्कृति का जलवा

गणपति विसर्जन के अवसर पर वाराणसी में लालबाग के राजा के स्वरूप की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान पूरा माहौल मराठी संस्कृति में रंग गया. ढोल ताशों के साथ कलाकारों ने अद्भुत प्रदर्शन किया, जिससे शिव की नगरी में गणपति की सभाएं भव्य और दिव्य प्रतीत हुईं. यह यात्रा काशी के बुला नाला में आयोजित 5 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन के बाद आयोजकों द्वारा निकाली गई थी. यात्रा की खास बात यह थी कि इसे पूरी तरह से मराठी शैली में आयोजित किया गया. नासिक से आए कलाकारों ने पूरे रास्ते ढोल ताशे बजाते हुए 'मिनी महाराष्ट्र' जैसा नजारा पेश किया.