गणेश चतुर्थी से 35 दिन पहले, सावन के महीने में मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा की प्रतिमा कोल्हापुर पहुंच गई है. शहर के गंगावेश गोल सर्किल मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस आगमन पर भक्तों का उत्साह चरम पर था और ढोल-ताशे के साथ मूर्ति का भव्य स्वागत किया गया. यह मंडल कई वर्षों से लालबाग के राजा के रूप में गणेश प्रतिमा स्थापित कर रहा है.