scorecardresearch

कोल्हापुर में Lalbaugcha Raja का भव्य प्रवेश, Ganesh Chaturthi की शुरू हुई तैयारियां, देखिए

सावन के महीने में कोल्हापुर शहर में लालबाग के राजा की मूर्ति का भव्य प्रवेश कराया गया है. भक्तों ने ढोल और ताशी की आवाज के साथ बाप्पा का अपार उत्साह से स्वागत किया. गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर लालबाग के राजा की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. गणेशोत्सव शुरू होने में अभी 35 दिन का समय है, लेकिन कोल्हापुर में गंगावेश गोल सर्किल मित्र मंडल की राजा गणेश प्रतिमा मुंबई से पहुंची. मुंबई का लालबाग राजा महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश में एक प्रसिद्ध सार्वजनिक गणेश मंडल है. कोल्हापुर का यह मंडल कई सालों से लालबाग के राजा के रूप में गणेश प्रतिमा स्थापित कर उनकी सेवा कर रहा है. तावड़े होटल चौडाई पर हजारों की संख्या में गणेश भक्तों की मौजूदगी ने लालबाग के राजा के प्रति गहरी आस्था दर्शाई. इस प्रतिमा को मूल मूर्ति के कलाकार संतोष रत्नाकर कांबली ने बनाया है. कोल्हापुर के लोगों ने बाप्पा के इस स्वरूप को 'कोल्हापुर के राजा' की उपाधि दी है. गणेशोत्सव में न केवल कोल्हापुर बल्कि पूरे पश्चिमी महाराष्ट्र से श्रद्धालु दर्शन और मन्नत के लिए आते हैं. कोल्हापुर के ये गणपति 'नवासा के गणपति' के नाम से भी भक्तों के बीच मशहूर हैं.