scorecardresearch

Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा का भव्य आगमन! मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, देखिए कैसी है तैयारी

अगस्त के आखिरी हफ्ते में उत्सवों की बहार आने वाली है, जिसकी तैयारियां पूरे देश में अभी से शुरू हो गई हैं. 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए मुंबई में विशेष रूप से लालबागचा राजा के दरबार को सजाया जा रहा है. 26 अगस्त को हरतालिका तीज, 28 अगस्त को ऋषि पंचमी और 31 अगस्त को राधा अष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा. लालबागचा राजा, जो 2025 में अपनी स्थापना के 92 साल पूरे कर रहे हैं, करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र हैं. 1934 में मछुआरों और फूल बेचने वालों ने पहली बार गणेश उत्सव का आयोजन किया था. "लालबाग के राजा को मनोकामना पूर्ति गणपति भी कहा जाता है." हर साल लगभग 1.5 करोड़ से अधिक भक्त दर्शन के लिए आते हैं और करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और विदेशी मुद्रा भी शामिल होती है. यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी पर भव्य विसर्जन यात्रा निकाली जाती है.