लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस साल भी अपनी 92 साल पुरानी परंपरा निभाई. गणेशोत्सव के दौरान भक्तों द्वारा चढ़ाए गए उपहारों की नीलामी की गई. इस साल कुल 108 वस्तुओं की नीलामी हुई. जानकारी के अनुसार, मंडल को इस नीलामी से ₹1,65,71,111 की कमाई हुई है. नीलामी में सोने और चांदी से जड़े कई कीमती उपहार शामिल थे, जिनमें कानों के कुंडल, गले का हार, मोदक, मूषक, मंगल कलश, ब्रेसलेट, सोने की चेन और आकर्षक पेंडेंट शामिल थे. सबसे बड़ी बोली 10 तोले सोने के लिए ₹11,50,000 की लगी. इस नीलामी में स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग शामिल हुए. मंडल ने बताया कि नीलामी से जमा धनराशि का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंदों पर खर्च किया जाएगा. भक्तों की अटूट आस्था है कि बाप्पा हर कामना पूरी करते हैं और मनोकामना पूरी होने पर वे आभार स्वरूप उपहार भेंट करते हैं.