मुंबई में लालबागचा राजा की विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. यह यात्रा लालबाग मंडल से शुरू होकर चिंचपोकली, भायखला, नागपाड़ा चौक और ओपेरा हाउस होते हुए गिरगांव चौपाटी तक पहुंची. करीब आठ किलोमीटर के इस सफर को पूरा करने में 20 से 24 घंटे का समय लगता है. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भक्तों ने नम आंखों से बप्पा को विदाई दी. इस शोभायात्रा में अनंत अंबानी भी शामिल हुए.