अब बात उस तोहफे की जिसका जश्न जम्मू-कश्मीर के लोग मना रहे हैं. दरअसल यहां के रियासी जिले में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने ढूंढ निकाला है व्हाइट गोल्ड का सबसे बड़ा भंडार. यहां व्हाइट गोल्ड यानी लिथियम के खजाने का पता चला है. बदलते दौर में लिथियम सबसे हाई डिमांड खनिज है. लिथियम का इस्तेमाल चार्जेबल बैटरी बनाने में होता है. भारत अभी इसका आयात करता है अब लिथियम के खजाने का पता लगने के बाद दूसरों पर भारत की निर्भरता खत्म हो जाएगी.
Now let's talk about the gift that the people of Jammu and Kashmir are celebrating. In fact, the Geological Survey of India has found the largest deposit of white gold in Reasi district here. Here the treasure of White Gold i.e. Lithium has been found.