scorecardresearch

Sawan Last Somwar 2025: सावन का आखिरी सोमवार: दुर्लभ संयोग में शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

आज सावन का आखिरी सोमवार है. देश के कोने-कोने के मंदिरों और शिवालयों में देवाधीदेव महादेव के जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. शुभ अवसर पर भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ जबरदस्त देखने को मिल रही है. काशी से उज्जैन और देवघर के बाबा धाम तक, अहमदाबाद से गाजियाबाद तक तमाम मंदिरों में कांवड़िए भी बाबा भोले का जलाभिषेक करने के लिए पहुँच रहे हैं. हर तरफ भक्ति और श्रद्धा का शानदार माहौल दिख रहा है. सावन के पावन महीने में सोमवार का विशेष महत्त्व देखने को मिलता है. मान्यता है कि सावन में सोमवार के दिन व्रत करने और भोलेनाथ की विधिवत पूजा करने से समस्त मनोकामना पूर्ण हो जाती है.