पहाड़ों पर बर्फबारी है तो मैदानी इलकों में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. पंजाब हरियाणा राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जनवरी तक इसी तरह मौसम बना रह सकता है लेकिन 1 फरवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
Hill stations witnessed snowfall while cold winds have increased the cold in the plains. Check the weather forecast.