यूपी के बिजनौर में गन्ने के खेत से गुलदार का एक छोटा शावक मिला. ग्रामीणों ने शावक को वन विभाग के हवाले किया. वन विभाग ने शावक को खेत में रखा ताकि वह अपने परिवार से मिल सके, लेकिन दो दिन तक कोई नहीं आया. अब शावक वन रेंज ऑफिस में डॉक्टरों की निगरानी में है. छोटा होने के कारण, शावक को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ऑफिस परिसर में ही रखा गया है.