प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. कुछ दिन पहले मंदिर के अंदर गंगा का पानी आ जाने के कारण इसे बंद कर दिया था. इस दौरान श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पा रहे थे. अब गंगा जी का पानी कम होने के बाद मंदिर की सफाई की गई और विधिवत पूजा अर्चना आरंभ हुई. बजरंगबली की जलविग्रह प्रतिमा को पूरे विधि विधान और परंपरा के साथ मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया. इसके बाद मंदिर के अंदर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बड़े हनुमान जी की प्रतिमा का फूलों से भव्य श्रृंगार हुआ. भगवान को भोग लगाया गया और महाभिषेक किया गया.